रुहेलखण्ड

Rohilkhand


सार-संक्षिप्त

प्रस्तुत अध्ययन उत्तर प्रदेश के रुहेलखण्ड क्षेत्र की संस्कृति पर यथेष्ट प्रकाश डालता है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित रुहेलखण्ड क्षेत्र में बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, रामपुर तथा मुरादाबाद जिले आते हैं। मैदानी भू- भाग का यह क्षेत्र अपनी लोक- संस्कृति, धार्मिक अनुष्ठानों, पर्व, त्योहारों, सामाजिक मेल- जोल वाले मेलों, उत्सवों, व्यावसायिक हस्तकलाओं तथा गीत संगीत के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है।

उपरोक्त अध्ययन में इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, नदियों, इतिहास, पुरातत्व, धार्मिक मान्यताओं व परम्पराओं, पर्व"- त्योहारों, प्रचलित संस्कारों, लोक गायन, तीर्थ- स्थलों, कृषि- गतिविधियों, वेशभूषा, आभूषण, खान- पान, प्रसिद्ध विभूतियों, कला एवं हस्त- कला, चित्रकला, स्थापत्य निर्माण, प्रतिमा- निर्माण, प्राकृतिक विरासत तथा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, रामपुर व मुरादाबाद जिलों की पृथक्- पृथक् प्रसिद्धियों आदि का संक्षिप्त विवेचन प्रस्तुत किया गया।

अंत में यह कहना उचित होगा कि प्रस्तुत अध्ययन उत्तर प्रदेश के रुहेलखण्ड क्षेत्र के सांस्कृतिक अध्ययन के प्रति उद्दिष्ट है तथा इसके अंतर्गत क्षेत्र के सांस्कृतिक दृष्टि से सभी पहलुओं पर प्रकाश डालने का यथा- संभव प्रयास किया गया है।

  | विषय सूची |


Content Prepared by Dr. Rajeev Pandey

Copyright IGNCA© 2004

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।