रुहेलखण्ड

Rohilkhand


सिख धार्मिक स्थल

प्रमुख सिख धार्मिक स्थल

रुहेलखण्ड क्षेत्र में सिख सम्प्रदाय से सम्बन्धित अनेक धार्मिक स्थल है। इन स्थलों में से गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा (मुरादाबाद) विशेष रुप से उल्लेखनीय है।

 

गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा (मुरादाबाद)

मुरादाबाद नगर में लाल बाग नामक स्थान पर प्रसिद्ध गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा स्थित है। इस स्थल के बारे में यह मान्यता है कि यहाँ 13 सितम्बर 1670 को गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा धर्म प्रचार के लिए स्वयं आए थे। उन्होंने यहाँ आकर विनम्रता आपसी भाईचारे और अहंकार के त्याग की शिक्षा दी। उनके शहीद होने के उपरान्त इस स्थल पर गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया। हाँलकि गुरुद्वारे की वर्तमान इमारत अधिक प्राचीन नहीं है। संभवत: गुरुद्वारे की तत्कालीन इमारत का स्वरुप कुछ और रहा होगा। इस गुरुद्वारे में प्रत्येक मंगलवार को सैकड़ों लोग एकत्र होते हैं और कीर्तन में भाग लेते हैं। लोगों का विश्वास है कि इस गुरुद्वारे में मस्तक नवाने से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।

  | विषय सूची |


Content Prepared by Dr. Rajeev Pandey

Copyright IGNCA© 2004

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।