राजस्थान

मेवाड़ की लिपि

अमितेश कुमार


मेवाड़ राज्य की प्रचलित लिपि नागरी है। यह यहाँ की राजकीय लिपि भी हुआ करती था। यहाँ की नागरी लिपि लकीर खींचकर घसीट रुप में लिखी जाती है। राजकीय अदालतों में इसे कुछ अशुद्ध रुप में लिखा जाता था तथा साथ में फारसी शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता था। महाजन लोगों के पत्र-व्यवहार में प्रयुक्त नागरी लिपि में भी शुद्धता का विचार कम ही रहता है।

विषय सूची


Top

Copyright IGNCA© 2003