राजस्थान

महाराजा सवाईमानसिंह जी द्वितीय

राहुल तोन्गारिया


इनका जन्म भादवा वदी १३ वि. १९३८, अगस्त २१ १९११ ई० को हुआ था। ये ईसरदा के ठाकुर सवाईसिंह जी के द्वितीय पुत्र थे। इनकी भुवा कोटा के महाराव उम्मेदसिंह जी को ब्याही थी जिससे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कोटा के नोबल स्कूल में हुई। उस समय इनका नाम मोरमुकुट सिंह था। महाराजा माधोसिंह जी द्वितीय के उनकी वृद्ध अवस्था तक कोई पुत्र नहीं हुआ था। अत: उनकी इच्छानुसार २४ मार्च १९२१ को मोरमुकुट सिंह को गोद लिया और उनका नाम मानसिंह द्वितीय रखा गया। महाराजा की मृत्यु के पश्चात् ७ सितम्बर १९२२ को सवाई मानसिंह द्वितीय के नाम से राजगद्दी पर बैठे। उस वक्त उनकी अवस्था मात्र ११वर्ष की थी, अत: राजकाज को एक रेजिडेन्सी काउन्सिल के द्वारा किया जाने लगा।

 

विषय सूची    


Top

Copyright IGNCA© 2003