मालवा

बामोरा मण्डी

अमितेश कुमार


बामोरा मण्डी मध्य रेलवे का एक स्टेशन है। एरण से इसकी दूरी सिर्फ १० कि.मी. है। यहाँ रेलवे स्टेशन के सामने ही एक छोटा- सा विष्णु मंदिर है। यह ९ वीं- १० वीं सदी बना है। आततायियों ने इसे नष्ट कर दिया था। बाद में ध्वस्त मंदिर के पत्थरों से पुनः मंदिर बना दिया गया।

बामोरा मण्डी के निकट ही बहादुरपुर चौराहे के निकट सिरोंज परगने में एक प्राचीन गाँव हाट की बमौरी है। इसके आसपास भी दूर- दूर तक प्राचीन भवनों के खंडहर एवं कई टूटी हुई मूर्तियाँ पड़ी हुई है। अकबर का मंत्री अबुल फजल जब इस रास्ते से होता हुआ दिल्ली आ रहा था, तब यहाँ से कुछ ही दूरी पर सराय नामक स्थान में उसे मार डाला गया था। 

 

 

विषय सूची


Top

Copyright IGNCA© 2004